ओवैसी पर हमला करने वाले CCTV में हुए कैद- पुलिस ने किये अरेस्ट

लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है;

Update: 2022-02-03 16:12 GMT

लखनऊ। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हैदाराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गये एक आरोपी को भाजपा का कार्यकर्ता बताया जा रहा है।

एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी पर कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट की गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों द्वारा किये गये हमले को लेकर पुलिस एक्टिव मोड में आ गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमला करने वाले दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। एक आरोपी का नाम सचिन हिन्दू और दूसरे आरोपी का नाम शुभम बताया जा रहा है। सचिन हिन्दू को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बताया गया है।

उल्लेखनीय है कि असदुद्दीन ओवैसी की अज्ञात बदमाशों ने करीब तीन-चार 4 बार गोली चलाई। बताया जा रहा है कि हमला करने वालों में करीब तीन-चार लोग थे। गनीमत यह रही है कि सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। उनकी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन वह दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गये। उन्होंने बताया है कि जितने भी लोग गाडी में मौजूद थे, वह सब महफ़ूज़ हैं।

Tags:    

Similar News