सीनियर सिटीजन इस तरह करें निवेश

हर व्यक्ति चाहता है कि उसका निवेश किया हुआ पैसा सुरक्षित रहे। साथ ही उसे उस पर अच्छा ब्याज मिले और निवेश पर रेगुलर इनकम मिलता रहे।

Update: 2021-02-28 00:45 GMT

नई दिल्ली। हर व्यक्ति चाहता है कि उसका निवेश किया हुआ पैसा सुरक्षित रहे। साथ ही उसे उस पर अच्छा ब्याज मिले और निवेश पर रेगुलर इनकम मिलता रहे। निवेश पर रेगुलर इनकम की जरूरत सबसे अधिक वरिष्ठ नागरिकों को होती है। अच्छा रिटर्न पाने के लिए सीनियर सिटीजन प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम और विभिन्न बैंकों के फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम्स में निवेश कर सकते हैं। इन स्कीम्स में सीनियर सिटीजंस को मंथली या फिर 3 महीने पर इंटरेस्ट का भुगतान होता है, ताकि वरिष्ठ नागरिक अपना खर्च चला सकें।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में सीनियर सिटीजन 5 साल टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं। इस पर अभी सालाना 6.6 प्रतिशत ब्याज मिलता है और इसमें इंटरेस्ट का भुगतान जमाकर्ताओं को हर महीने किया जाता है। इसमें कम से कम 1000 रुपये निवेश करना होता है। इस स्कीम में आप 4.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं और ज्वाइंट अकाउंट होल्डर 9 लाख रुपये तक जमा तक सकते हैं। इस स्कीम में जमाकर्ता 1 साल से पहले अपने पैसे नहीं निकाल सकते। प्रीमैच्योर विड्रॉअल करने पर कम इंटरेस्ट मिलेगा। वहीं 1 साल से 3 साल के अंदर अकाउंट बंद करने पर 2 प्रतिशत पेनाल्टी और 3 साल से 5 साल के अंदर अकाउंट बंद करने पर 1 प्रतिशत पेनाल्टी लगेगी।

प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना के तहत 10 साल के लिए पैसे जमा किए जा सकते हैं। इस साल जमाकर्ताओं को 7.4 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। यह 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए पेंशन स्कीम है जो 3 साल के लिए 4 मई, 2017 को लॉन्च किया गया था। अब इसकी अवधि को और 3 साल के लिए बढ़ा दिया गया है। सीनियर सिटीजन 31 मार्च, 2021 तक इस योजना में निवेश कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News