इसे कहते हैं जबराफैन- भाजपा की जीत पर मुफ्त की पॉलिश, दूसरे ने समोसे

चुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर से जीत प्राप्त होने पर नागरिकों द्वारा जमकर जश्न मनाया जा रहा है

Update: 2022-03-12 13:38 GMT

मेरठ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर से जीत प्राप्त होने पर नागरिकों द्वारा जमकर जश्न मनाया जा रहा है। कुछ मतलबी लोग सोशल मीडिया पर ही बनावटी मिठाइयों का आदान प्रदान करते हुए बीजेपी की जीत की खुशी में एक दूसरे का मुंह मीठा करा रहे हैं। लेकिन मेरठ में योगी के सबसे बड़े प्रशंसक निकले एक मोची ने जहां दिनभर मुफ्त में ग्राहकों के जूतों की पॅालिश करने और उनकी मरम्मत करने का काम किया, वही एक छोटे से दुकानदार ने एक के साथ एक समोसा फ्री देकर योगी सरकार में सबका साथ सबका विश्वास से प्रभावित होने का प्रमाण दिया।

दरअसल महानगर के मोहल्ला मुन्ना लाल निवासी महेश सुभाष चौक के पास जूता पॉलिश और उनकी मरम्मत करने का काम करते हुए अपने परिवार की आजीविका चलाते हैं। अपनी दुकान पर छोटा सा लाउडस्पीकर लगाकर महेश ने भारतीय जनता पार्टी को दोबारा से मिली जीत की खुशी में मुफ्त में पॉलिश करने एवं पुराने जूते चप्पल ठीक करने का प्रचार किया और दिन भर दुकान पर आए ग्राहक को से भी कोई पैसा पाई नहीं लिया। मुफ्त में पॉलिश और जूता मरम्मत किए जाने के संबंध में महेश ने बताया कि भाजपा सरकार में सभी को एक समान माना जा रहा है। तभी को मुफ्त अनाज ऐसी सुविधाएं भी दी गई है।

उधर सुभाष चौक पर ही समोसे की दुकान चलाने वाले दुकानदार अंकुर एवं अशोक ने एक के साथ एक समोसा एवं टिक्की मुफ्त में देकर भाजपा की जीत का जश्न मनाया। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार के पुनः सत्ता में आने पर उन्होंने एक के साथ एक मुफ्त समोसा व टिक्की देने का प्लान पहले ही तैयार कर लिया था। जैसे ही पहला ग्राहक दुकान पर पहुंचा तो एक साथ दो समोसे एवं टिक्की लगाकर उसे दी

Tags:    

Similar News