डिप्टी CM एवं प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव लड़ने को लेकर BJP का यह ऐलान
चुनाव लड़ने को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए बीजेपी ने इन्हें सिर्फ प्रचार करने पर फोकस रखने को कहा है
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को टिकट देकर मैदान में उतारा जा चुका है। दूसरे उपमुख्यमंत्री एवं उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के चुनाव लड़ने को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए बीजेपी ने इन्हें सिर्फ प्रचार करने पर फोकस रखने को कहा है।
बुधवार को राजधानी दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस बात को लेकर काफी समय तक मंथन किया गया कि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को चुनाव मैदान में उतारकर इलेक्शन लड़ाया जाए अथवा नहीं। बैठक में मौजूद आला नेताओं के बीच काफी देर के मंथन के बाद यह राय बनी कि दोनों नेताओं को सिर्फ चुनाव प्रचार पर फोकस करने दिया जाए। केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से लिए गए फैसले के तहत अब दोनों ही नेता 300 प्लस के लक्ष्य को पाने के लिए अपना ध्यान केंद्रित करते हुए उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। समिति का मानना है कि प्रचार प्रचार की बागडोर इन दोनों नेताओं के पास है, इसलिए इन्हें किसी सीट से उम्मीदवार बनाने पर इनका प्रचार प्रसार से ध्यान बंटेगा।