बुर्कानशीं महिलाओं के घूमने को लेकर हुआ बवाल- क्रीडा अधिकारी से नोकझोंक

खिलाड़ियों के बीच टहलने के लिए पहुंची बुर्कानशीं महिलाओं को ग्राउंड पर तैनात कर्मचारियों ने बाहर निकाल दिया

Update: 2022-06-09 10:15 GMT

रामपुर। स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों के बीच टहलने के लिए पहुंची बुर्कानशीं महिलाओं को ग्राउंड पर तैनात कर्मचारियों ने बाहर निकाल दिया। इसको लेकर मौके पर पहुंचे भाजपा नेताओं की क्रीड़ा अधिकारी के साथ काफी समय तक नोकझोंक भी हुई। क्रीड़ा अधिकारी ने नियमों का हवाला देते हुए महिलाओं को स्टेडियम में घूमने से मना कर दिया।

बृहस्पतिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में कुछ खिलाड़ी फुटबॉल एवं हाकी की प्रैक्टिस करने के लिए पहुंचे थे। जिस समय खिलाड़ी कोच की देखरेख में प्रैक्टिस करने में व्यस्त थे, उसी दौरान पांच महिलाएं बुर्का पहनकर स्टेडियम में घूमने के लिए पहुंची। जब वह मैदान के बीच स्थान की तरफ बढ़ने लगी तो प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों के खेल में बाधा आ गई, जिससे खेल को रोक देना पड़ा। तुरंत सक्रिय हुए सुरक्षा गार्डों ने स्टेडियम में घूमने के लिए पहुंची महिलाओं को टोका टाकी करते हुए रोक लिया। महिलाएं इसे लेकर आपत्ति करने लगी और फोन करके भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष वसीम खान तथा कई अन्य लोगों को बुला लिया।

तमतमाते हुए पहुंचे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष और उनके साथ आए अन्य लोगों ने भी महिलाओं को मैदान में घूमने से रोकने पर गहरी आपत्ति जताई। मामले को लेकर महिलाओं और भाजपा नेता वसीम खान की जिला क्रीड़ा अधिकारी से तीखी नोकझोंक भी हुई। परंतु क्रीडा अधिकारी ने स्टेडियम के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि महिलाओं के घूमने से खिलाड़ियों की प्रैक्टिस में व्यवधान आ रहा था। बात महिलाओं के सिर्फ बुर्का पहनने की नहीं है यदि वह साड़ी पहनकर भी आती तो उन्हें इन स्टेडियम में घूमने से रोक दिया जाता।

दरअसल इस विवाद के पीछे 4 साल 4 माह की बच्ची को तैराक बनाने का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि बुर्का धारी महिलाओं में शामिल एक महिला सना खान स्टेडियम में बेटी को तैराकी की ट्रेनिंग दिलाना चाहती थी। 3 दिन पहले स्टेडियम पहुंची महिला को कर्मचारियों ने कहा कि इतनी छोटी बच्ची को यहां पर ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

इस पर महिला ने तपाक से जवाब दिया कि मैं अपने चाचा को लेकर आती हूं वह अपनी देखरेख में प्रैक्टिस करा देंगे। बृहस्पतिवार की सवेरे चाचा वहां पर पहुंचे और बिना स्विमिंग कॉस्टयूम के पूल के भीतर कूद गए। जिससे उनका कर्मचारियों के साथ विवाद हो गया। इसके बाद इस मामले को अंजाम दिया गया है।

Tags:    

Similar News