सरकार पर की थी टिप्पणी- EX राज्यपाल पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज
पुलिस ने पूर्व राज्यापाल के खिलाफ राजद्रोह सहित अन्य धाराओं में मुकदजा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड प्रदेश में राज्यपाल रहे अजीज कुरैशी ने सपा के पूर्व काबीन मंत्री आजम खां के परिवार से मिलने के पश्चात सरकार पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी। उनके खिलाफ बीजेपी नेता ने थाने में तहरीर दी थी और पुलिस ने पूर्व राज्यापाल के खिलाफ राजद्रोह सहित अन्य धाराओं में मुकदजा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी पर आरोप है समाजवादी पार्टी के पूर्व काबीन मंत्री आजम खां की उनकी पत्नी शहर विधायक डॉ. तजीन फातिमा व उनके पुत्र अदीब आजम से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने आजम खां पर हो रहे जुल्म को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की तुलना राक्षस, शैतान व खून चूसने वाले बयान दिया। बीजेपी नेता आकाश सक्सेन को इसकी जानकारी होने पर उन्होंने पूर्व राज्यपाल अजीज के विरूद्ध आपत्तिजनक कमेंट का आरोप लगाते हुए लोगों की भावनाओं को भड़काने सहित कई आरोपों में सिविल लाइन थाने में तहरीर दी थी। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने कहा कि इस सम्बंध में पूर्व राज्यपाल के विरूद्ध कार्रवाई धारा 153ए, 124ए, 153बी एवं 505 के अंतर्गत अभियोग दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।