पाइप लाइन काट कर 14 हजार लीटर डीजल की चोरी
इंडियन आयल कारपोरेशन की पाइप लाइन काटकर लगभग 14 हजार लीटर डीजल चोरी के मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।
कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी के कोखराज इलाके के जलालपुर गोरियों गांव के पास से गुजर रहे इंडियन आयल कारपोरेशन की पाइप लाइन काटकर लगभग 14 हजार लीटर डीजल चोरी के मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बिहार के बरौनी से कानपुर तक जाने वाली इंडियन ऑयल कारपोरेशन की पाइपलाइन कल गुरुवार को जलालपुर गोरिया गांव के पास अज्ञात लोगों द्वारा काटकर तेल की चोरी की गई। प्लांट में प्रेशर कम आने पर चोरी का मामला पकड़ में आया । चोरों द्वारा जमीन के नीचे चेंबर बनाकर मेन पाइप लाइन में छोटी पाइप जोड़ी गई थी जिसके माध्यम से डीजल चोरी किया गया। पकड़े जाने के भय से बदमाशों ने चेंबर में बोरिया भर दी गई थी लेकिन तेल निकलता रहा और आसपास के खेतों में फैल गया।
चोरी का मामला पकड़े जाने के बाद तेल रिसाव को बंद कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार इस घटना को अंजाम देने वाला अंतरराज्यीय गिरोह है जिसकी तलाश की जा रही है।