महंगे हेडफोन पर आया महिला का दिल और बन गई चोरनी-यूं खुला राज

हाई प्रोफाइल महिला चोरनी पलक झपकते ही तकरीबन 8000 रूपये की कीमत का हेडफोन आराम के साथ चुराकर ले गई।

Update: 2021-12-05 06:36 GMT

आगरा। ग्राहक बनकर मोबाइल की दुकान पर पहुंची हाई प्रोफाइल महिला चोरनी पलक झपकते ही तकरीबन 8000 रूपये की कीमत का हेडफोन आराम के साथ चुराकर ले गई। इस मामले का पता उस समय चला जब हेडफोन चोरी हो जाने के बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की छानबीन की गई। पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को तहरीर देकर महिला चोरनी की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस महिला चोरनी की सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है।

दरअसल ताज नगरी आगरा के थाना हरी पर्वत इलाके में स्थित शाह मार्केट में समीर कुमार की ट्रू वैल्यू मोबाइल शॉप पर 3 दिसंबर की शाम तकरीबन 4.30 बजे के लगभग 2 महिलाएं मोबाइल और हेडफोन खरीदने के लिए पहुंची थी। महिलाओं के पहनावे तथा बातचीत से वह पूरी हाई प्रोफाइल घराने की लग रही थी। काफी देर तक दोनों महिलाओं ने मोबाइल शॉप के भीतर कई मोबाइल और हेडफोन देखे और इसके बाद बिना खरीदारी किये ही दोनों महिलाएं दुकान से चली गई। अगले दिन कारोबारी की ओर से जब दुकान के स्टॉक की जांच पडताल की गई तो तकरीबन 8000 रूपये की कीमत का हेडफोन दुकान से गायब मिला।

चोर की तलाश में सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की गई तो कारोबारी हक्का-बक्का खड़ा रह गया। क्योंकि सीसीटीवी कैमरे में दुकान पर आई उन दोनों महिलाओं में से एक चोरनी ने चुपचाप नजर बचाकर हेडफोन चोरी कर अपने बैग में रख लिया था और चोरी के बाद दोनों दुकान से निकल कर चली गई। पीड़ित कारोबारी ने थाना हरी पर्वत में अज्ञात महिलाओं के खिलाफ तहरीर देकर महिला चोरनी को पकड़ने की मांग की है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया है कि फुटेज के आधार पर हेडफोन चोरी करने वाली महिलाओं की तलाश की जा रही है।



Tags:    

Similar News