हुआ इंतजार खत्म यूपी कांग्रेस को आखिर मिल ही गया अध्यक्ष- इन्हें बनाया..
18वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा दिये गये
लखनऊ। 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा दिये गये इस्तीफे के बाद नए अध्यक्ष की आस देख रहे यूपी के कांग्रेसजनों का इंतजार आखिरकार खत्म ही खत्म हो ही गया है। जालौन के सांसद रह चुके बृजलाल खाबरी को हाईकमान ने नए कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।
शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जालौन के सांसद रहे बृजलाल खाबरी को अब नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एक अध्यक्ष के साथ छह प्रांतीय अध्यक्ष के फार्मूले के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में अब आधा दर्जन प्रांतीय अध्यक्षों की भी हाईकमान द्वारा नियुक्ति की गई है।
उत्तर प्रदेश सरकार की मायावती सरकार में कददावर मंत्री रह चुके नसीमुद्दीन सिद्दीकी के साथ अजय राय, वीरेंद्र चौधरी, नकुल दुबे, इटावा के अनिल यादव तथा योगेश दीक्षित को प्रांतीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।