हाइवे पर ट्रक ने कमिश्नर की गाड़ी में मारी टक्कर

मंडलायुक्त की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक को मौके पर पकड़ लिया गया।;

Update: 2021-08-11 05:36 GMT

शाहजहांपुर। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिलहर के पास बरेली मंडलायुक्त की गाड़ी में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे मंडलायुक्त की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक को मौके पर पकड़ लिया गया।

गौरतलब है कि बरेली मंडल के मंडलायुक्त आर रमेश कुमार कल शाम गाड़ी में सवार होकर बरेली से शाहजहांपुर जा रहे थे। मंडलायुक्त की गाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिलहर बाईपास से गुजर रही थी तभी विद्युत उपकेंद्र के सामने उनकी गाड़ी में पीछे से आए दिल्ली से राशन का सामान लेकर असम जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे मंडलायुक्त की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस घटना में मंडलायुक्त, ड्राइवर व अर्दली में से किसी को चोट नही आई है। इस हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक चालक रामभजन निवासी जनपद अमरोहा को मौके पर पकड़ लिया था।

Tags:    

Similar News