खेत की रखवाली करने गए युवक को बाघ ने बनाया निवाला

क्षत विक्षत शव देखने के बाद लगा कि किसी जंगली जानवर के हमले से ही राकेश की मौत हुई है।

Update: 2022-03-01 11:13 GMT

बहराइच। ज़िले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में सोमवार शाम कतर्निया रेंज एक बाघ ने एक युवक को अपना निवाला बना लिया है।

सूत्रों के अनुसार सोमवार रात करीब आठ बजे कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्निया रेंज अंर्तगत अम्बा गांव निवासी मुराली का पुत्र राकेश कुमार (27) अपनी खेत की रखवाली करने गया था, उसी दौरान जंगल से निकले टाइगर उसपर हमला करके अपना निवाला बना डाला। राकेश जब देर रात तक घर नही पहुंचा तो घर वाले और ग्रामीण इकट्ठा हो कर राकेश को खोजने निकल पडे। पूरी रात खोजबीन करने के बाद आज सुबह राकेश का क्षत-विक्षत अवस्था में खेत के किनारे झाड़ियों में मिला।

ग्राम प्रधान इकरार अंसारी ने बताया कि टाइगर ने राकेश को निवाला बना लिया है। वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। क्षत विक्षत शव देखने के बाद लगा कि किसी जंगली जानवर के हमले से ही राकेश की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।

Tags:    

Similar News