फ्लाईओवर पर दौड़ रहा टेंपो बना आग का गोला- इस तरह बची दो की जान

टेंपो के भीतर लगी भीषण आग से बचने को गाड़ी में बैठेे दो लोग बाहर की तरफ कूदे और मौके से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

Update: 2022-02-28 11:56 GMT

मुजफ्फरनगर। सामान लादकर अपनी मंजिल की तरफ दौड़ रहा टेंपो फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचते ही आग का गोला बन गया। टेंपो के भीतर लगी भीषण आग से बचने को गाड़ी में बैठेे दो लोग बाहर की तरफ कूदे और मौके से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

सोमवार को सामान से लदा टेंपो दिल्ली-देहरादून राजमार्ग से होते हुए अपनी मंजिल की तरफ जा रहा था। रुड़की की तरफ से तेजी के साथ आ रहा टाटा मैजिक टेंपो जैसे ही नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के संधावली फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचा वैसे ही टेंपो के अगले हिस्से में आग लग गई। जब तक चालक और परिचालक कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग ने विकराल रूप अख्तियार कर लिया। अचानक से देखते ही देखते टेंपो को आग का गोला बना देख गाड़ी में बैठे दोनों लोगों ने टेंपो को सड़क किनारे खड़ा कर उसे कूदकर अपनी जान बचाई। गाड़ी में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना माना जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 पर आग के गोले में तब्दील हुए टेंपो को जलते हुए देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और अपनी मंजिल की तरफ जा रहे अन्य वाहन जहां के तहां खड़े हो गए। बाद में चालक व उसके साथी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर टेंपो में लगी आग पर काबू पाया। जिस समय तक टेंपो में लगी आग बुझी उस वक्त तक आसपास के लोगों की सांसें हलक में अटकी रही।

Tags:    

Similar News