शिक्षक ने हथौड़ा मारकर फोड़ा प्रिंसिपल का सिर

झगड़े की इस वारदात में शिक्षक को भी चोटें आई है। दोनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Update: 2021-03-16 12:09 GMT

गोरखपुर। लगभग 3 माह तक अनुपस्थित रहने के बाद कॉलेज में हाजिरी लगाने पहुंचे शिक्षक ने उपस्थिति रजिस्टर ना मिलने पर प्रिंसिपल का घंटी बजाने वाला हथौड़ा मारकर सिर फोड दिया। झगड़े की इस वारदात में शिक्षक को भी चोटें आई है। दोनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

जनपद के गीडा थाना क्षेत्र के पंडित जवाहरलाल इंटर कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य रामनवल यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि विद्यालय में तैनात शिक्षक अनिल गौड़ पिछले लगभग 3 माह से गैरहाजिर चल रहे थे। कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने हाजिरी रजिस्टर पर अनिल गौड के नाम के आगे अनुपस्थिति वाली तारीखों में क्रॉस का निशान लगा दिया था। गैरहाजिर चल रहे शिक्षक जब स्कूल में आए तो उन्हें प्रबंधक से संपर्क करने के लिए कहा गया। लेकिन प्रबंधक से मुलाकात करने के बजाय शिक्षक ने कार्यवाहक प्रधानाचार्य से हाजिरी रजिस्टर की मांग की। इस पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने हाजिरी रजिस्टर देने से मना कर दिया और गैर हाजिर रहने पर शिक्षक से लिखित जवाब मांगा।


आरोप है कि इससे शिक्षक आग बबूला होते हुए बुरी तरह से भड़क गए और उन्होंने घंटी बजाने वाले हथौड़े से उप प्रधानाचार्य पर हमला कर दिया। हथौड़ा सीधे कार्यवाहक प्रधानाचार्य के सिर में लगा जिससे उनका सिर फूट गया और खून बहने लगा। इसके बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि मारपीट की इस घटना में शिक्षक अनिल गौड को भी सिर में चोटें आई है। इसी बीच किसी ने प्रधानाचार्य और शिक्षक के बीच हो रही मारपीट की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों की मरहम पट्टी की। बाद में दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है।  

इस मामले में गीड़ा थाने के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि घटना के बाद दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



 


Tags:    

Similar News