छात्रा को अपशब्द कहना पड़ा भारी-यूनिवर्सिटी ने छात्र किया निलंबित

यूनिवर्सिटी में छात्रा को लगातार परेशान करते हुए उसे अपशब्द बोलने के आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया गया।

Update: 2021-11-25 07:39 GMT

प्रयागराज। यूनिवर्सिटी में शिक्षा ग्रहण कर रही छात्रा को लगातार परेशान करते हुए उसे अपशब्द बोलने और छेड़छाड़ करने के आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया गया है। कुलानुशासक की ओर से नोटिस जारी करते हुए छात्र को आगामी 30 नवंबर को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है। छात्र को निष्कासन की भी चेतावनी दी गई है। उधर इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की ओर से छात्र को निलंबित कर दिया गया है।

दरअसल इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में रसायन विज्ञान की पैरास्नातक छात्रा ने कुलानुशासक को लिखित रूप से शिकायत करते हुए बताया था कि एमएससी प्रथम वर्ष रसायन विज्ञान के जिला बलिया निवासी छात्र द्वारा उसे पिछले कुछ दिनों से लगातार अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। इसके अलावा छात्र द्वारा उसके खिलाफ असभ्य भाषा का भी इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी वजह से उसे हर समय मानसिक तनाव बना रहता है। छात्रा की शिकायत के बाद यूनिवर्सिटी की ओर से छात्र को नोटिस जारी किया गया है।

नोटिस में लिखा गया है कि छात्र की ओर से छात्रा को लगातार परेशान करने का कार्य यूनिवर्सिटी के नियमों के मुताबिक और अपराध की श्रेणी में आता है, इसलिए छात्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। साथ ही छात्र को 30 नवंबर को अपने अभिभावक के साथ विश्वविद्यालय पहुंचकर इस मामले में लिखित रूप से स्पष्टीकरण देने का नोटिस दिया गया है।



Tags:    

Similar News