अवैध निर्माण पर चला कानून का डंडा- रेसोर्ट की आड़ में बन रहा बैंकटहॉल सील

अवैध निर्माण के खिलाफ एमडीए की ओर से की गई इस कार्रवाई से गुपचुप तरीके से अवैध निर्माण में लगे लोगों में हड़कंप मच गया है;

Update: 2022-09-02 13:41 GMT
अवैध निर्माण पर चला कानून का डंडा- रेसोर्ट की आड़ में बन रहा बैंकटहॉल सील
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर रिसोर्ट की आड़ में बनाए जा रहे बैंकट हॉल को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत सील कर दिया गया है। अवैध निर्माण के खिलाफ एमडीए की ओर से की गई इस कार्रवाई से गुपचुप तरीके से अवैध निर्माण में लगे लोगों में हड़कंप मच गया है।

शुक्रवार को जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 के मेरठ रोड पर स्थित गुप्ता रिसोर्ट पर पुलिस बल को साथ लेकर पहुंची। जहां गुप्ता रिसोर्ट के मालिक संजय गुप्ता द्वारा मेरठ रोड पर तकरीबन 3000 वर्ग मीटर के भूखंड में अवैध रूप से बारात घर का निर्माण कराया जा रहा था। एमडीए टीम ने बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध रूप से निर्मित कराए जा रहे बैंकट हॉल के खिलाफ सील करने की कार्रवाई की।

इसके अलावा शहर के चरथावल रोड पर मोहम्मद अहसान द्वारा तकरीबन 4000 वर्ग मीटर में बनवाए जा रहे बारात घर के अवैध निर्माण के काम को भी बंद कराते हुए एमडीए द्वारा निर्माण स्थल को सील कर दिया है।

दोनों ही स्थानों पर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बगैर बारातघर निर्मित कराए जा रहे थे। प्राधिकरण की टीम ने पुलिस बल के सहयोग से दोनों ही अवैध निर्माणों को सील कर दिया है।

Tags:    

Similar News