खिलाड़ियों के स्टंट और एक्शन देख भौंचक्के रह गये दर्शक

नाईट आँफ मार्शल आर्ट में बेटियों ने इतनी शानदार एवं जानदार प्रस्तुति दी कि हर कोई दांतों तले अंगुली दबा गया

Update: 2021-12-17 10:10 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद में चल रही जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के नुमाइश पंड़ाल में 16 दिसम्बर को मार्शल आर्ट्में बेटियों ने दिखाया दमखम मार्शल आर्ट की भव्य प्रस्तुति देते हुए सामने बैठे दर्शकों को रोमांचित कर दिया। नाईट आँफ मार्शल आर्ट में बेटियों ने इतनी शानदार एवं जानदार प्रस्तुति दी कि हर कोई दांतों तले अंगुली दबा गया। छोटे बच्चों एवं राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के स्टंट और एक्शन दमदार एवं खतरनाक थे दर्शक भौंचक्के रह गये तथा प्रत्येक प्रस्तुति पर पंडाल तालियों से गूंजता रहा। कार्यक्रम की अपार सफलता पर आयोजक एस डी ग्रुप आफ कालेज से प्राचार्य डा0 सचिन गोयल एवं मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डा0 प्रदीप कुमार, डा0 सहज गर्ग, डा0 रिचा गर्ग ने मार्शल आर्ट डायरेक्टर शिहान वेदप्रकाश शर्मा एवं सैनसाई तुषार शर्मा, सैनसाई अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ की तथा इस तरह के आत्मरक्षार्थ कार्यक्रम में सहयोग का आश्वासन दिया। अन्त में सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।


इसी प्रकार कल दिनांक 18 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे स्वतंत्रता सग्राम सेनानी/पूर्व सैनिक सम्मेलन का आयेाजन किया जायेगा। जिसके आयोजक प्रदर्शनी समिति एवं जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मुजफ्फरनगर तथा अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, कर्नल राजीव चौहान, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, अध्यक्ष/सचिव स्वतंत्रता सैनानी/ सूबेदार रणधीर सिंह, कर्नल सुधीर, विजय वर्मा, रोहताश पाल, कार्यक्रम के संयोजक रहेगे। इसी प्रकार सांय 6ः30 बजे कनिका कपूर स्टार नाईट/कार्यक्रम का आयेाजन जी0आई0सी0 मैदान में किया जायेगा।



Tags:    

Similar News