विधानसभा अध्यक्ष ने जब्त कर आए मोबाइल फोन-MLA में मची खलबली
एमएलए के मोबाइल फोन विधानसभा अध्यक्ष ने जब्त करने के आदेश चीफ मार्शल को दे दिए;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र की कार्यवाही के प्रति एमएलए कितने गंभीर हैं इस बात की बानगी उस समय देखने को मिली जब मोबाइल से सेल्फी लेने के साथ ही अन्य तरह से बाधा पहुंचा रहे एमएलए के मोबाइल फोन विधानसभा अध्यक्ष ने जब्त करने के आदेश चीफ मार्शल को दे दिए। विधान भवन में तैनात चीफ मार्शल द्वारा मोबाइल फोन जब्त किए जाने शुरू करते ही विधायकों में बुरी तरह से खलबली मच गई।
दरअसल उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र 23 मई से आहूत किया गया है। राज्यपाल आनंदीबेन के अभिभाषण और उसके ऊपर हुई चर्चा के बाद बृहस्पतिवार को विधानसभा में सरकार की ओर से बजट पेश किया जा चुका है। शुक्रवार को बजट पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के कई विधायक अपना मोबाइल फोन लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के आसन के करीब आकर धड़ाधड़ सेल्फियां लेने लगे। गंभीर विषय पर चर्चा के दौरान विधायकों द्वारा की जा रही इस तरह की हरकतों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने गहरी नाराजगी जताई। विधायक जब सेल्फी लेने के साथ ही हंगामे आदि की फोटो खींचने में व्यस्त हो गए तो विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के तेवर तल्ख हो गए।
उन्होंने तत्काल विधायकों के विधान भवन के मंडप में सेल्फी लेने पर रोक लगाने के साथ ही चीफ मार्शल को आदेश दिया कि नियम तोड़ने पर वह किसी का भी मोबाइल फोन जब्त करने में जरा सा भी संकोच नहीं करें।