गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलटी कार में सवार सिपाही की मौत

कार में सवार होकर वापस लौट रहे सिपाही की गड्ढे में अनियंत्रित होने के बाद कार के पलट जाने से मौत हो गई है।

Update: 2022-08-14 09:40 GMT

मेरठ। ड्यूटी समाप्त करने के बाद कार में सवार होकर वापस लौट रहे सिपाही की गड्ढे में अनियंत्रित होने के बाद कार के पलट जाने से मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जनपद मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला शेर खां उर्फ जैनपुर निवासी अरुण पुत्र भूपेंद्र सिंह जनपद बुलंदशहर में सिपाही के पद पर तैनात था। रोजाना की तरह बीती देर रात ड्यूटी समाप्त करने के बाद अरुण सिंह अपनी कार में सवार होकर वापस घर लौट रहा था। जैसे ही सिपाही की कार मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर नया गांव के समीप पहुंची तो अचानक अनियंत्रित हुई कार गहरे गड्ढे में जा गिरी और खेेेत में जाकर पलट गई।

राहगीरों से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे सिपाही को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मृतक के परिवारजनों को सूचना देकर सिपाही के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Tags:    

Similar News