नाप दिये गए लाखों रुपए की पेमेंट मांगने पर घर गिराने वाले एसडीएम
पेमेंट मांगने के बाद फर्नीचर कारोबारी का घर गिराने के आरोपी एसडीएम के खिलाफ जिलाधिकारी ने कार्यवाही करते हुए
मुरादाबाद। फर्नीचर शोरूम से खरीदे गए फर्नीचर की लाखों रुपए की पेमेंट मांगने के बाद फर्नीचर कारोबारी का घर गिराने के आरोपी एसडीएम के खिलाफ जिलाधिकारी ने कार्यवाही करते हुए अब उप जिलाधिकारी को बिलारी तहसील से हटाकर मुख्यालय से अटैच कर दिया है। एसडीएम के पद से हटाए गए पीपीएस अफसर विभागीय जांच में दोषी पाए गए थे।
मुरादाबाद के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने महानगर में फर्नीचर कारोबारी के घर पर बुलडोजर चलवाने वाले एसडीएम घनश्याम वर्मा को अब बिलारी तहसील से हटाकर मुख्यालय से अटैच कर दिया है। जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा एसडीएम घनश्याम वर्मा के खिलाफ कराई गई विभागीय जांच में उन्हें दोषी पाया गया था।
दरअसल बिलारी के फर्नीचर कारोबारी जाहिद हसन ने इलाके के एसडीएम घनश्याम वर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी एवं कमिश्नर से की गई शिकायत में कहा था कि एसडीएम ने उनके शोरूम से दो बार की खरीदारी के दौरान 2.67 लाख रुपए का फर्नीचर खरीदा था लेकिन उसका भुगतान नहीं किया गया था। फर्नीचर कारोबारी ने जब बेचे गये फर्नीचर का पेमेंट मांगा तो एसडीएम ने उसके घर को अवैध बताते हुए उसे ध्वस्त कराने के लिए मौके पर बुलडोजर भेज दिया था।
मौके पर पहंुचे बुलडोजर ने फर्नीचर कारोबारी के घर की एक दीवार भी गिरा दी थी। बाद में उच्चाधिकारियों के दखल के बाद फर्नीचर कारोबारी का घर गिराने की कार्यवाही रोकी गई थी।