5 रूपये ओवररेट ना देने पर ग्राहक को सेल्समैन ने पीटा
बताया जा रहा है कि 5 रुपये का ओवररेट ना देने पर ग्राहक की पिटाई हुई है।;
मुजफ्फरनगर। जनपद की जानसठ कोतवाली इलाके में एक सेल्समैन ने ओवररेट ना देने पर ग्राहक की पिटाई कर दी। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार जानसठ कोतवाली इलाके के तिसंग गांव में एक सेल्समैन ने एक युवक की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि 5 रुपये का ओवररेट ना देने पर ग्राहक की पिटाई हुई है। इस दौरान पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
थाना जानसठ के प्रभारी निरीक्षक बबलू कुमार ने कहा है कि किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई थी। ग्राहक ने दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी, जिसमें से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।