कर्ज़ चुकाने को की गई थी सांसद की गैस एजेंसी में लूट- 3 अरेस्ट

पुलिस ने सप्ताह भर के बाद इस मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों विशाल, पंकज एवं निशांत को गिरफ्तार कर लिया है

Update: 2022-02-15 11:42 GMT

मेरठ। नौकरी से निकाले गए कर्मचारी ने बाइक के कर्जे को चुकाने के लिए नगर निगम के संविदा कर्मियों के साथ मिलकर राज्यसभा सांसद की गैस एजेंसी से 300000 रूपये की लूट को अंजाम दिया था। पुलिस ने लूटपाट के इस सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले के खुलासे का दावा किया है।

मंगलवार को एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया है कि महानगर स्थित राज्यसभा सांसद कांता कर्दम की गैस एजेंसी के कर्मचारी विकास से 8 फरवरी को बदमाशों द्वारा 300000 रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने सप्ताह भर के बाद इस मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों विशाल, पंकज एवं निशांत को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चौथा आरोपी धर्मेंद्र अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार किया गया पंकज नगर निगम में संविदा पर गाड़ी चलाता है जबकि विशाल गैस एजेंसी पर 6 साल तक काम कर चुका है। चारों युवकों ने मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया है कि लूटपाट करने के बाद चारों बदमाशों ने सुभारती यूनिवर्सिटी पर जाकर लूटी गई रकम का आपस में बंटवारा कर लिया था। एसपी सिटी ने बताया है कि कर्जे पर ली गई बाइक की रकम चुकाने के लिए विशाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने गैस एजेंसी से लूटी गई 2 लाख 80 हजार की रकम भी बदमाशों के कब्जे से बरामद कर ली है। इंस्पेक्टर संत शरण ने बताया है कि वारदात के दौरान ब्रह्मपुरी के लक्ष्मण पुरी के रहने वाले विशाल ने चेहरे पर नकाब लगाया हुआ था। उसके बाद भी सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से गैस एजेंसी के कर्मचारियों ने विशाल को पहचान लिया। पुलिस ने विशाल और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Tags:    

Similar News