एक्सप्रेस वे की दरार ने शादी की खुशियां मातम में की तब्दील- हुआ हादसा

सात फेरे लेने के बाद दुल्हन को लेकर जा रहे दूल्हे की कार दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर उत्पन्न हुई दरारों में धंस गई

Update: 2022-02-21 10:18 GMT

मेरठ। सात फेरे लेने के बाद दुल्हन को लेकर जा रहे दूल्हे की कार दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर उत्पन्न हुई दरारों में धंस गई। इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए सभी लोगों को गाजियाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है।

सोमवार की सवेरे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में तब्दील होने का इंतजाम हो गया। एक्सप्रेस वे पर पड़ी दरार के बीच धंसी कार की चपेट में आकर दूल्हा और दुल्हन समेत 4 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि शादी समारोह समाप्त होने के बाद मुजफ्फरनगर से दिल्ली के लिए रवाना हुई दूल्हे की कार का रास्ते में एक्सीडेंट हो गया। यह हादसा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह के समय हुआ। बताया गया कि कार चालक को नींद की झपकी लगने से यह हादसा हुआ है। वहीं हादसे के दौरान हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। इस दौरान राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा। सभी का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। यह हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्थित कलछीना गांव के निकट एक्सप्रेसवे पर पड़ी दरार में अचानक दूल्हे की कार धंस गई। बताया गया कि कार चालक को नींद की झपकी आने पर नियंत्रण बिगड़ गया और कार बीच हाईवे से किनारे में जाकर सड़क में धंस गई। वहीं पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे छोटा हाथी ने भी कार में टक्कर मार दी। हादसे में छोटा हाथी क्षतिग्रस्त हो गया है।

उधर, घटना की जानकारी लगने पर दूल्हा और दुल्हन के परिवारों में कोहराम मच गया। दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं दुल्हन पक्ष के लोग अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे हादसे का भयावहता का अंदाजा लगा सकते हैं कि इस हाईवे पर चलना कितना खतरनाक है। बताया गया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर जगह-जगह इसी तरह सड़क में दरार दिख रही है।

Tags:    

Similar News