ट्रक में घुसे अजगर ने ऐसे लगा दिया सड़क पर जाम- थम गई जिंदगी की रफ्तार
सांप के रेस्क्यू को देखने के लिए जुटी भीड़ की वजह से सड़क पर जाम लग गया
आगरा। आगरा-हाथरस रोड पर सड़क किनारे खड़े ट्रक के भीतर अजगर घुसकर बैठ गया। चालक और परिचालक ने जब ट्रक के भीतर अजगर को देखा तो उनकी सिटटी पिटटी गुम हो गई। सूचना देकर वर्ल्ड लाइफ टीम को मौके पर बुलाया गया। तकरीबन आधे घंटे तक टीम अजगर को बाहर निकालने में लगी रही। सांप के रेस्क्यू को देखने के लिए जुटी भीड़ की वजह से सड़क पर जाम लग गया, जिसे सुचारू करने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी।
दरअसल शनिवार को आगरा-हाथरस रोड पर नाराइज रोड के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक के भीतर जंगल से आया अजगर घुसकर बैठ गया। चालक परिचालक जब ट्रक को लेकर चलने को हुए तो उन्हें भीतर अजगर बैठा हुआ दिखाई दिया। भारी भरकम सांप को देखते ही चालक एवं परिचालक की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही अनेक लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। कुछ जागरूक लोगों ने वाइल्डलाइफ टीम को इस मामले की जानकारी दे दी।
मौके पर पहुंची टीम ने ट्रक के आगे का बोनट खोला और उसमें बैठे अजगर को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। ट्रक के भीतर घुसे बैठे सांप को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। जिससे सड़क पर यातायात जाम हो गया। तकरीबन आधे घंटे की भारी मशक्कत के बाद वाइल्डलाइफ की टीम ट्रक के भीतर घुसे बैठे अजगर को बाहर निकालने में सफल हुई।
वाइल्डलाइफ की टीम ट्रक के भीतर से निकाले गए अजगर को अपने साथ ले गई और उसे जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। ट्रैफिक जाम होने से वाहनों की लंबी कतार को निकालने के लिए पुलिस को घंटों तक जूझना पड़ा है।