नहीं रुक रहा कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला- यहां भी मिले 4 यात्री पॉजिटिव

कोरोना संक्रमित मरीजों का मिलना बंद नहीं हो रहा है। गोवा में ब्रिटेन से लौटकर आए 4 यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए

Update: 2021-12-21 10:22 GMT

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमित मरीजों का मिलना बंद नहीं हो रहा है। गोवा में ब्रिटेन से लौटकर आए 4 यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गये हैं। सभी संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि गोवा एयरपोर्ट पर मंगलवार की सवेरे विदेश से आ रहे सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट लिया गया था। जांच के दौरान ब्रिटेन से लौटकर आए 4 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल सभी संक्रमितों को इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग को विदेशों के अलावा देश के अन्य स्थानों से आ रहे लोगों के ऊपर कडी नजर रखनें के लिये कहा गया है। उल्लेखनीय है कि देश में अभी तक ओमिक्रॉन के 202 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। कोरोना के नए वेरिएंट्स ओमिक्रॉन से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में दिल्ली और महाराष्ट्र शामिल हैं। क्योंकि दोनों ही राज्यों के भीतर कोरोना के नए वेरिएंट के 54-54 मामले मिल चुके हैं। ओडिशा में आज दो नए संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे के भीतर 5356 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। उधर ओमिक्रॉन के 77 मरीज बीमारी को मात देकर अपने घर लौटे हैं।



 


Tags:    

Similar News