शराब की दुकान पर विवाद को सुलझाने गई पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटा
शराब का ठेका बंद होने के बाद दोबारा से दुकान खोलने को लेकर ठेकेदार एवं ग्राहक पक्ष के बीच हुए विवाद के बाद मारपीट हो गई
हमीरपुर।शराब का ठेका बंद होने के बाद दोबारा से दुकान खोलने को लेकर ठेकेदार एवं ग्राहक पक्ष के बीच हुए विवाद के बाद मारपीट हो गई। झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही शराब की दुकान पर आपस में झगड़ा कर रहे लोग उसके ऊपर हमलावर हो गए और पुलिस वालों को ही दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए। बाद में भागदौड़ करते हुए पुलिस ने कई हमलावरों को दबोच लिया है ।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरापुर स्थित शराब के ठेके पर शनिवार की देर रात कुछ लोग शराब की खरीदारी करने के लिए गए थे। उस समय दुकान बंद हो चुकी थी। दुकान पर पहुंचे लोगों ने ठेका खोलकर शराब देने की मांग की। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। शुरूआती गाली गलौज के बाद दोनों पक्षों के बीच यह मामला मारपीट तक पहुंच गया, जिसके चलते दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊपर हमलावर होते हुए मारपीट करने लगे। झगड़े की जानकारी मिलते ही डायल 112 पुलिस के साथ सदर कोतवाली पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे। शराब की दुकान पर आपस में झगड़ा कर रहे लोग पुलिस को देखते ही उसके ऊपर हमलावर हो गए। जिसके चलते पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। इस झगड़े में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
मामले की जानकारी मिलने के बाद आला अधिकारी अतिरिक्त पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही कुछ लोग तो मौके से भाग गए लेकिन कई लोगों को पुलिस ने भागदौड़ करते हुए दबोच लिया है। घायल हुए पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।