फरार चल रहे मुख्तार अंसारी के एमएलए बेटे का सरेंडर-देखती रह गई पुलिस
सुभासपा के फरार एमएलए के कोर्ट में सरेंडर की जानकारी मिलते ही कचहरी परिसर में भारी गहमागहमी हो गई।
मऊ। हेट स्पीच मामले में फरार चल रहे मुख्तार अंसारी के एमएलए बेटे अब्बास अंसारी ने पुलिस को चकमा देते हुए अदालत के सामने सरेंडर कर दिया है। सुभासपा के फरार एमएलए के कोर्ट में सरेंडर की जानकारी मिलते ही कचहरी परिसर में भारी गहमागहमी हो गई। अदालत ने मुचलके भरने के बाद एमएलए और इस मामले में उसके साथियों को जमानत दे दी है।
शुक्रवार को आचार संहिता के दौरान हैट स्पीच मामले में फरार चल रहे बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के सदर विधायक एमएलए बेटे ने जिला न्यायालय में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस को अधिवक्ता के साथ अदालत पहुंचकर सरेंडर करने वाले एमएलए की पिछले लंबे समय से तलाश थी। मगर तमाम प्रयासों के बावजूद एमएलए अब्बास अंसारी पुलिस के हाथ नहीं लग सका था।
एमएलए अब्बास अंसारी के साथ मंसूर एवं उमर अंसारी ने भी कचहरी पहुंचकर अदालत के सामने सरेंडर कर दिया। जिस समय एमएलए द्वारा सरेंडर करने की यह प्रक्रिया पूर्ण की गई, उस दौरान उनके समर्थक भी कचहरी परिसर में मौजूद रहे।
पहले से सजाई फिल्डिंग के तहत गुपचुप तरीके से अपने अधिवक्ता के साथ अदालत पहुंचे एमएलए ने सरेंडर की अर्जी पेश कर दी। एमएलए के सरेंडर करने की जानकारी मिलते ही कचहरी परिसर में भारी गहमागहमी का माहौल बन गया।
बाद में अदालत ने तीनों को हिरासत में लेते हुए मुचलके पर जमानत दे दी और पुलिस हाथ मलती रह गई।