समझौता कराने पहुंची थी पुलिस- हिंसक भीड़ ने कर दिया पथराव
मारपीट की घटना में सुलह समझौता कराने पहुंची पुलिस टीम पर हिंसक भीड़ ने पथराव कर दिया
बस्ती। जिले के गौर थाना क्षेत्र में मारपीट की घटना में सुलह समझौता कराने पहुंची पुलिस टीम पर हिंसक भीड़ ने पथराव कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र चौधरी ने शनिवार को बताया कि गौर थाना क्षेत्र के तरैनी गांव मे धीरेन्द्र यादव तथा दूसरे पक्ष मे मारपीट हो रही थी। इसकी सूचना डायल-112 पर दी गयी थी। डायल-112 मौके पर पहुंच कर मामले को शांति कराना चाह रही थी लेकिन बढ़ते हुए विवाद को देखते हुए थाने पर सूचना देकर पुलिस टीम एक उपनिरीक्षक तथा चार पुलिस कर्मी बुलाये गये लेकिन झगड़ा इतना बढ़ गया था कि पुलिस टीम पर ही लोगो ने हमला कर दिया जिसमे गाड़ी का शीशा टूट गया है। धीरेन्द्र यादव की ओर से मिले तहरीर के आधार पर 7 लोगो के विरूद्व बलवा का मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होने यह भी बताया कि झगड़े का कारण पता चला है कि धीरेन्द्र यादव के भाई की किडनी की बीमारी से पांच साल पहले मौत हो गयी थी। गांव वालो का मानना है कि उनकी आत्मा गांव वालो को परेशान करती है और लोगो को बीमार करती है इसी को लेकर दूसरा पक्ष उलहना देने के लिए गया हुआ था,गांव मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।