फरिश्ता बनी पुलिस ने समय रहते ऐसे बचाई युवक की जान
बेइज्जती का बदला लेने के लिए युवक को ठिकाने लगाने जा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने समय रहते गिरफ्तार कर लिया।
मेरठ। बेइज्जती का बदला लेने के लिए युवक को ठिकाने लगाने जा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने समय रहते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से तमंचा भी बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया है कि तकरीबन 1 सप्ताह पहले हुई पार्टी के भीतर उसके दोस्त ने उसे बेइज्जत किया था, उसी का बदला लेने के लिए वह युवक की हत्या करने के लिए जा रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।
दरअसल महानगर के लिसाड़ी गेट थाना इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार की रात आते जाते वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पैदल जा रहे युवक को पूछताछ के लिए रोकने को आवाज लगाई गई लेकिन वह पुलिस की बात को अनसुना करते हुए वहां से भाग निकला। पुलिस ने मामला संदिग्ध जानकर युवक की घेराबंदी करते हुए उसे दबोच लिया। तलाशी लिए जाने पर युवक के पास से एक तमंचा और तीन कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए युवक ने अपना नाम लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के रिहान गार्डन निवासी जावेद पुत्र मोहम्मद हुसैन बताया। पकड़े गए जावेद ने बताया कि तकरीबन 1 सप्ताह पहले हुई पार्टी के भीतर उसके समर गार्डन निवासी साथी युवक ने शराब पीने के दौरान उसकी पत्नी को लेकर अश्लील कमेंट कर दिया था, इसको लेकर दोनों में हाथापाई भी हुई थी। दोस्तों के सामने हुई इसी बेइज्जती का बदला लेने के लिए आरोपी जावेद अपने दोस्त को तमंचा लेकर ठिकाने लगाने जा रहा था। पुलिस ने जब युवक के आपराधिक इतिहास का लेखा-जोखा खंगाला तो उसके ऊपर 7 मुकदमे दर्ज मिले। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।