जेब काटते हुए रंगेहाथों पकडा गया जेब कतरा- लोगों ने की धुनाई
देर रात एक जेब कतरा रंगेहाथों पकड़ा गया, जिसकी वहां मौजूदा लोगों ने पिटाई कर दी।;
बिजनौर। जनपद की शहर कोतवाली इलाके में देर रात एक जेब कतरा रंगेहाथों पकड़ा गया, जिसकी वहां मौजूदा लोगों ने पिटाई कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली इलाके के ईदगाहर रोड स्थित मुस्लिम फंड के पास देर रात बकराईद के अवसर पर व्यापारी पशु बेचने आये हुए थे। इस दौरान पशु बेचने और खरीदने वालो की काफी भीड़ जमा थी। इसी दौरान भीड़ में एक जेब कतरा घुस गया। जब जेब कतरे ने हाथ साफ करने की कोशिश की तो उसे वहीं पर रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। कुछ लोगों ने छुड़ाने का प्रयास किया तो वह मौके का लाभ उठाकर वहां से फरार हो गया।