5 मंजिला इमारत में आग का तांडव- शीशे तोड़कर निकाले लोग

आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर दफ्तर के भीतर फंसे लोगों को निकालने के लिए

Update: 2022-09-07 14:32 GMT

नोएडा। 5 मंजिला इमारत में लगी आग देखते ही देखते चारों तरफ फैल गई। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर दफ्तर के भीतर फंसे लोगों को निकालने के लिए उसके शीशे तोडे और क्रेन की सहायता से इमारत में फंसे तकरीबन दर्जन भर लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

बुधवार को नोएडा के सेक्टर-18 में बनी 5 मंजिला इमारत में लगी आग ने जमकर अपना तांडव मचाया। इंडिया बुल्स के दफ्तर में हुए शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और वह बराबर के दो अन्य दफ्तरों तक पहुंच गई। आग लगने की इस वारदात से इमारत में रह रहे लोगों के अलावा आसपास के नागरिकों में दहशत और अफरा-तफरी मच गई।

घटना के संबंध में तुरंत फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए दफ्तरों की खिडकियों एवं दरवाजों में लगे सभी शीशे तोड़ दिए। प्रेम बाद में मौके पर बुलवाई गई क्रेन की मदद से तकरीबन 10 लोगों को रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित तौर पर बाहर निकाल लिया गया। आग बुझाने में 4 गाड़ियों को घंटों तक पानी बरसाना पड़ा है।

बताया जा रहा है कि आग लगने की यह वारदात शॉर्ट सर्किट हो जाने की वजह से हुई है।

Tags:    

Similar News