IAS की तैयारी का बहाना बनाकर बहू को मायके भेजने वाला प्रेमिका के संग फरार

दहेज ना मिलने पर आईएएस की परीक्षा की तैयार का बहाना बनाकर बहू को उसके मायके भेज दिया;

facebooktwitter-grey
Update: 2022-04-14 06:45 GMT
IAS की तैयारी का बहाना बनाकर बहू को मायके भेजने वाला प्रेमिका के संग फरार
  • whatsapp icon

बरेली। दहेज ना मिलने पर आईएएस की परीक्षा की तैयार का बहाना बनाकर बहू को उसके मायके भेज दिया और बाद में उसका पति दूसरी युवती के साथ फरार हो गया। पुलिस महिला की शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्योलड़िया इलाके पडने वाले गांव हर्रैया के रहने वाली सोनाली पुत्री चन्द्रसेन का विवाह चार साल पूर्व थाना नवाबगंज इलाके की लाईखेडा गांव के एक युवक से हुआ था। शादी के बंधन में बंधने के कुछ दिन ही ससुराल वालों ने सोनाली से दहेज में 10 लाख रूपये की मांग की थी और इसको लेकर अपनी महिला को परेशान करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि सुसराल वालों ने महिला को यह कहकर उसके घर भेज दिया कि वह आईएएस की परीक्षा की तैयारी करेगा इतने वह घर चली जाये। महिला को अब जानकारी हुई कि उसका पति की किसी दूसरी लड़की के साथ फरार हो गया। जब महिला ने अपने ससुराल में जाने की बात की कही तो उसके ससुराल वाले उसे जानसे मारने की धमकी दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News