नई नवेली दुल्हन नगदी एवं जेवरात समेटकर हो गई फुर्र
अनाथ बताने वाली दुल्हन मंदिर में शादी रचाने के बाद अपने दूल्हे के घर से नगदी और जेवरात समेटकर फरार हो गई है
बुलंदशहर। अनाथ बताने वाली दुल्हन मंदिर में शादी रचाने के बाद अपने दूल्हे के घर से नगदी और जेवरात समेटकर फरार हो गई है। अपनी ही पत्नी के हाथों लूट का शिकार हुए पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि पिछले दिनों उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई थी, जिसने एक युवती को अनाथ बताते हुए उसकी शादी उसके साथ कराने की बात कही थी। शादी की बातचीत तय हो जाने के बाद युवती को देखकर 21 मार्च को उसने मंदिर में लड़की को ले जाकर उसके साथ शादी रचा ली। शादी कराने वाले व्यक्ति ने उससे 20000 हजार रूपये उधार लेते हुए उन्हें 1 माह के भीतर वापस करने का भरोसा दिया था। रुपए देने के बाद वह अनाथ दुल्हन को अपने घर ले आया।
शादी के 2 दिन बाद ही दुल्हन ने अपनी मौसी के घर जाने की बात कहते हुए घर में रखा चांदी का मंगलसूत्र, सोने की एक अंगूठी तथा 10 तोले वजन की सोने की पायजेब समेत अन्य सामान अपने साथ लिया और घर से चली गई। मौसी के यहां पहुंचने से पहले दुल्हन कहीं गायब हो गई। जिसके बाद पीड़ित पति ने दुल्हन को कई संभावित स्थानों पर तलाशा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। पुलिस के अनुसार दुल्हन तकरीबन 60000 रूपये और सोने चांदी के जेवरात लेकर गायब हुई है।
मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की जाएगी।