बैंक मैनेजर के बेटे का अपहरण करने वाले बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़
एक बदमाश को पैर में गोली लगी जबकि क्राइम ब्रांच प्रभारी के भी हाथ में गोली लगी है।
अमेठी। बैंक मैनेजर के बेटे का अपहरण कर भाग रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश को पैर में गोली लगी जबकि क्राइम ब्रांच प्रभारी के भी हाथ में गोली लगी है। दोनों का अमेठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। मठभेड़ में सभी चार अपहरणकर्ता पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले दो सगे भाइयों आदित्य और अभय शुक्ला ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची और पंजाब नंबर की कार से अपहरण की घटना को अंजाम दिया।
गौरतलब है कि जनपद के कमरौली थाना इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित UPSIDC कालोनी निवासी ग्रामीण बैंक मैनेजर के लड़के का मोहनगंज थाना इलाके में कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। मैनेजर के लड़के के अपहरण के बाद बदमाशों ने मोबाइल पर फोन कर मैनेजर से 20 लाख रूपये की फिरौती मांगी। बेटे के किडनेप की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया और वो मोहनगंज थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
बैंक मैनेजर शिव कुमार के बेटे गौरव कुमार निगम के अपहरण की सूचना पर जनपद के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम को सक्रिय कर चार टीमों का गठन कर घटना के खुलासे पर लगा दिया। इसी दौरान पुलिस कप्तान दिनेश सिंह को सूचना मिली कि अपहरणकर्ता बैंक मैनेजर के बेटे को लेकर अमेठी कोतवाली की तरफ जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने अमेठी कोतवाली और संग्रामपुर थाने के बॉर्डर पर अपहरणकर्ता को घेर लिया। अपहरणकर्ताओं और पुलिस टीम का आमना सामना हुआ तो अपहरणकर्ताओं ने फायरिंग कर दी जिस पर पुलिसकर्मियों ने भी अपहरणकर्ताओं पर फायरिग की। पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच फायरिंग में एक बादमाश को गोली लगी जबकि क्राइम ब्रांच के इंचार्ज विनोद को भी हाथ में गोली लगी। दोनों का अमेठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।