बैठक हुई सम्पन्न- जनता के बीच जाकर करें उनकी समस्या का निवारण- मंत्री
आयोग के पदाधिकारी जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जाने और उनका निवारण करें।
लखनऊ। अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ आज समाज कल्याण निदेशालय लखनऊ में समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री की अध्यक्षता में समन्वय बैठक की गई। बैठक में मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग एक संवैधानिक संस्था है, इसलिए हमें संवैधानिक गरिमा बनाये रखते हुए टीम भावना के साथ काम करना है। उन्होंने कहा कि अगले दो माह में आयोग की कार्यप्रणाली और बेहतर हो, इसके लिए आयोग के पदाधिकारी जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जाने और उनका निवारण करें।
इस मौके पर प्रमुख सचिव समाज कल्याण रविन्द्र नायक ने कहा कि हम आयोग के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष डा0 रामबाबू हरित ने कहा कि हम संकल्प करते हैं कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक न्याय सुनिश्चित कराने प्रयास करेंगे। इस दौरान महानिदेशक उपाम, एल0 वेंकटेश्वर लू व पुलिस महानिदेशक विशेष जांच, चन्द्र प्रकाश ने शासन, प्रशासन व आयोग के बीच नियमित बातचीत पर जोर दिया।
बैठक में निदेशक समाज कल्याण राकेश कुमार, आयोग के नवनियुक्त उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार और राम नरेश पासवान व अन्य नवनियुक्त सदस्य उपस्थित रहे।