लूट गैंग का सरगना अपने 7 साथियों के साथ गिरफ्तार-पुलिस से हुई थी मुठभेड़
कामयाबी प्राप्त करते हुए इंटरस्टेट नबला खरवार गैंग के मुखिया को उसके सात साथियों के साथ मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है
प्रयागराज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे की अगुवाई में थाना सोरांव पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी प्राप्त करते हुए इंटरस्टेट नबला खरवार गैंग के मुखिया को उसके सात साथियों के साथ मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को बदमाशों के कब्जे से लूट के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले सरिए, सब्बल, पेंचकस, हथौड़ा और असलहा एवं कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस की सजगता से डकैती की एक बडी वारदात होने से बच गई है। क्योकि गैंग बाकायदा रैकी करने के बाद चिहिन्त स्थान पर डकैती डालने के लिये इकटठा हुआ था।
बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे की अगुवाई में बदमाशों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना सोरांव पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे अंतर राज्यीय दुर्दांत नबला खरवार गैेंग के बदमाशों की घेराबंदी कर ली। पुलिस ने जब बदमाशों को सरेंडर करने की चेतावनी दी तो बदमाशों ने पुलिस के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। जान से मारने की नियत से बदमाशों की ओर से चलाई गई गोलियों से किसी तरह खुद का बचाव करते हुए पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभाला और हिकमत अमली के साथ सरगना नबला खरवार समेत कुल 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के हत्थे चढ़े सभी बदमाश रैकी करने के बाद डकैती की योजना को अंजाम देने वाले थे। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी और बहादुरी के चलते डकैती की बड़ी वारदात होने से बच गई है।
पुलिस को बदमाशों के कब्जे से डकैती की वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले सरिये, सब्बल, पेचकस हथौड़ा, असलाह और कारतूस बरामद किए गए है।ं बदमाशों से पूछताछ का सिलसिला फिलहाल अभी जारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बदमाश किसी भी लूट अथवा डकैती की वारदात को अंजाम देने से पहले बाकायदा घटनास्थल और संबंधित व्यक्ति की रेकी करते हैं। उसके बाद डकैती, हत्या और आगजनी जैसी वीभत्स घटनाओं को अंजाम दे डालते हैं।