सिपाही के बेटे का अपहरण-मांगी 5 लाख की फिरौती-मचा हड़कंप

व्हाट्सएप के माध्यम से धमकी देते हुए सिपाही पिता से पांच लाख रूपये की फिरौती मांगी गई है।

Update: 2021-10-20 08:03 GMT

लखनऊ। बदमाशों ने हमीरपुर में कोचिंग में टयूशन पढने गये सिपाही के बेटे का अपहरण कर लिया है। व्हाट्सएप के माध्यम से धमकी देते हुए सिपाही पिता से पांच लाख रूपये की फिरौती मांगी गई है। फिरौती नहीं देने पर सिपाही के बेटे को जान से मार देने की धमकी दी गई है। सिपाही का बेटा घर से कोचिंग जाने की बात कहकर निकला था। जब वह वापस नहीं लौटा तो उसके लापता होने की तहरीर कोतवाली में दी गई थी।

हमीरपुर स्थित पुलिस लाइन में तैनात सिपाही राम शंकर पटेल न्यायालय परिसर में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात है। उनका 15 वर्षीय पुत्र देवांग पटेल रविवार की शाम कोचिंग पढ़ने जाने की बात कहकर अपने घर से निकला था। इसके बाद जब वह काफी समय बाद तक भी वापस घर नहीं लौटा तो महर्षि विद्या मंदिर में कक्षा नौ के छात्र देवांग पटेल की खोजबीन शुरू हुई। परिवार के लोग उसका पता लेने के लिए जब कोचिंग सेंटर पर पहुंचे तो पता चला कि उस दिन कोचिंग सेंटर बंद था। परिवार के लोगों द्वारा लापता हुए देवांग पटेल की तमाम संभावित स्थानों पर तलाश की गई। देवांग का कहीं भी पता नहीं चलने पर सोमवार की देर शाम उसके लापता होने की तहरीर कोतवाली में देते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

मंगलवार की शाम तकरीबन 6 बजकर 45 मिनट पर देवांग पटेल के पिता राम शंकर पटेल के मोबाइल फोन पर बदमाशों द्वारा व्हाट्सएप संदेश भेजकर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। सिपाही ने बताया है कि उसके व्हाट्सएप पर लगातार फिरौती के मैसेज आ रहे हैं। उधर बच्चे के अपहरण से चितिंत घर वालों ने मैसेज करने वाले व्यक्ति से एक बार लड़के को दिखाने की भी बात कही है। अपहरणकर्ता अब फिरौती नहीं मिलने पर बच्चे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित सिपाही आला अधिकारियों से लगातार गुहार लगा रहा है। सीओ सदर अनुराग ने बताया है कि सिपाही रामशंकर पटेल की तहरीर पर बच्चे की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीम गठित कर बच्चे की तलाश जारी है। कई स्थानों पर दबिश भी दी गई है।

Tags:    

Similar News