सिपाही को फटकार लगाने वाले आईपीएस की बाद में ऐसे बंध गई घिग्घी
फर्जी आईपीएस को जब सिपाही द्वारा चेकिंग के दौरान रोका गया तो कथित आईपीएस ने कांस्टेबल को जमकर फटकार लगा दी
लखनऊ। नीली बत्ती लगाकर घूम रहे फर्जी आईपीएस को जब सिपाही द्वारा चेकिंग के दौरान रोका गया तो कथित आईपीएस ने कांस्टेबल को जमकर फटकार लगा दी और पूछताछ करने पर वर्दी उतरवा देने की धमकी दे डाली। कार्ड दिखाने की बात कहने पर जब फर्जी आईपीएस चकराया तो मामला उजागर होते ही कथित आईपीएस को गिरफ्तार कर लिया गया।
दरअसल गाजीपुर के मुंशी पुलिया चौराहे पर पुलिस का दल बुधवार की देर रात चेकिंग अभियान चला रहा था। इस दौरान आई नीली बत्ती लगी कार को जांच पड़ताल के लिए रोका गया। कार चालक खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर सिपाही के ऊपर रौब गालिब करने लगा। पूछताछ किए जाने पर कथित आईपीएस ने सिपाही को वर्दी उतरवा देने की धमकी दे डाली।
मामले को हैंडल करते हुए इंस्पेक्टर ने कथित आईपीएस को अपना आई कार्ड दिखाने को कहा। जिस पर कथित आईपीएस अधिकारियों से बात कराने की कहने लगा। सख्ती किए जाने पर कथित आईपीएस टूट गया और खुद को एनजीओ संचालक बताया।
जांच में सामने आया कि खुद को आईपीएस बताने वाला प्रांशुुल यादव एनजीओ चलाता है। साउथ सिटी में रहने वाला एनजीओ संचालक चेकिंग से बचने और इलाके में अपनी ऊंची पहुंच दिखाने के लिए वह नीली बत्ती लगाकर चलता है।