इस कॉलेज में दिए गए सैमसंग के टैबलेट- पाकर बच्चों के खिले चेहरे

उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत छात्रों को निशुल्क टैबलेट वितरित किये जा रहे;

Update: 2024-08-10 15:48 GMT

मुजफ्फरनगर। श्रीराम पॉलिटेक्निक, रुड़की रोड, मुजफ्फरनगर के द्वितीय एवं अंतिम वर्ष के 412 छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत निशुल्क टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत छात्रों को निशुल्क टैबलेट वितरित किये जा रहे है। इस योजना के तहत वितरित किये गये टैबलेट सुविख्यात कंपनी सैमसंग गैलेक्सी टैब द्वारा निर्मित है। कॉलेज द्वारा सभी लाभार्थी का चयन डी0जी0 शक्ति पोर्टल के माध्यम से हुआ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ वीरपाल निर्वाल जिला पंचायत अध्यक्ष, मुजफ्फरनगर, जगदीश पांचाल, सदस्य राज्य पिछडा वर्ग आयोग, महीपाल राठी, विपिन त्यागी, प्रधानाचार्य डॉ अश्वनी कुमार और विभागाध्यक्ष जोनी कुमार, नितिन कुमार, नितिन गुप्ता, शुभम गुप्ता, स्नेहलता गर्ग, छवि, एवं छात्रों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विजय, समीर अली, मंयक शर्मा, प्रियांशु धीमान, अमन अख्तर, सादिक, जतिन, अनस, नीशू, अरूण, तरूण, अमन सिंह ने गणेश वन्दना की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्रियांशी, अवन्तिका, निशान्त, अनुपम, सागर, अनिकेत, हुजैफा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

मुख्य अतिथि डॉ वीरपाल निर्वाल ने कहा कि लाभार्थी योजना से मिले टैबलेट का सदुपयोग शिक्षा के लिए करें। प्रत्येक क्षेत्र में आधुनिकीकरण बहुत तेजी से हो रहा है। शिक्षा प्रदान करने के तरीके भी समय के साथ हाईटैक होते जा रहे है।

प्रधानाचार्य डॉ अश्वनी कुमार ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने से छात्र/छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास एवं आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। श्रीराम पॉलीटेक्निक छात्र/छात्राओं को रचनात्मक सोच नवाचार प्रतिस्पर्धात्मकता एवं रोजगार अवसर प्रदान करता है।

कार्यक्रम के अन्त में सांस्कृतिक कार्यक्रम के सभी सहभागी छात्र/छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। कार्यक्रम को सफल बनाने में विवेक धीरायन, पंकज कुमार, कुलदीप पाल, तरूण कुमार, सुगंधा शर्मा, विक्रांत पांचाल, विपुल शर्मा, नीतीश कुमार गोयल आदि का योगदान रहा।

Tags:    

Similar News