कांस्टेबल के बेटे की करतूत-दोस्तों की मदद से किया किशोरी का अपहरण

कांस्टेबल के बेटे और उसके दोस्तों ने एक 14 वर्षीय किशोरी का कथित तौर पर अपहरण कर लिया है

Update: 2021-07-16 10:32 GMT

संभल। कांस्टेबल के बेटे और उसके दोस्तों ने एक 14 वर्षीय किशोरी का कथित तौर पर अपहरण कर लिया है। पीड़ित पिता की शिकायत पर आरोपी पिता और उसकी मां समेत कई लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया है कि संभल कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला सराय निवासी नीरज कुमार ने बृहस्पतिवार की देर रात शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 14 वर्षीय बेटी को उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात कांस्टेबल अरविंद कुमार का बेटा समीर और उसके साथी घर से जबरिया उठाकर ले गए हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में लड़की के पिता ने संभल कोतवाली में समीर और उसके पिता कांस्टेबल अरविंद कुमार तथा मां बुशरा समेत समीर के साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस की कई टीमें सीसीटीवी फुटेज की मदद से अगवा की गई किशोरी को बरामद करने का प्रयास की कर रही है। दरअसल यह पूरा मामला मौहल्ला हल्लू सराय का है। यहां रहने वाले अरविंद कुमार सिपाही हैं। लगभग 17 साल पहले सिपाही अरविंद ने अपना धर्म बदलकर मुस्लिम महिला से निकाह किया था। सिपाही ने पास के ही एक स्कूल में अपने बेटे का 10 वीं में एडमिशन कराया। यहां लड़के का एक 14 साल की हिंदू लड़की से अफेयर हो गया। 6 माह तक चले से प्रेम प्रसंग की परिजनों की भनक तक नहीं लगी। गुरुवार को सिपाही का बेटा किशोरी को लेकर भाग गया।

कोतवाली प्रभारी विकास सक्सेना ने फरार छात्र के पिता सिपाही को थाने बुलाकर मामले में पूछताछ की। तीन अलग-अलग टीमें बनाकर किशोर-किशोरी को तलाशने दिल्ली, मुरादाबाद और अमरोहा के लिए रवाना किया। कोतवाली प्रभारी विकास सक्सेना ने बताया कि किशोर और किशोरी की बरामदगी के लिए सर्च जारी है।

Tags:    

Similar News