पूर्व प्रधान ने उठाई लाइसेंसी बंदूक, कमरा किया बंद और गूंज उठा मकान
लाइसेंसी बंदूक से निकली गोली की आवाज को सुनकर परिवार और आसपास के लोग बुरी तरह से दहल गए।
प्रयागराज। पूर्व प्रधान ने घर के कमरे में घुसकर खुद को गोली मारते हुए आत्मघाती कदम उठा लिया। लाइसेंसी बंदूक से निकली गोली की आवाज को सुनकर परिवार और आसपास के लोग बुरी तरह से दहल गए। दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसे लोग अंदर के नजारे को देखकर बुरी तरह से दंग रह गए। कमरे के भीतर पूर्व प्रधान लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। पुलिस को सूचना देकर तत्काल ही लहूलुहान हालत में पूर्व प्रधान को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। आत्महत्या के बारे में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
कौशांबी के सैनी कोतवाली क्षेत्र के गणपा गांव निवासी 65 वर्षीय गंगादीन पहली योजना में ग्राम प्रधान रह चुके हैं। मौजूदा समय में वह खेती किसानी करते हुए अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। मंगलवार की सवेरे तकरीबन 9.00 बजे पूर्व प्रधान गंगादीन ने अपनी लाइसेंसी बंदूक उठाई और खुद को कमरे के भीतर बंद कर लिया। इसी दौरान परिवार व आसपास के लोगों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी। दिनदहाड़े गोली चलने की आवाज को सुनते ही परिवार और आसपास के लोग भौचक्का रह गए। आनन-फानन में लोग भागदौड़ करते हुए मौके की तरफ पहुंचे। जहां कमरा अंदर से बंद मिला। लोगों ने दरवाजा तोड़ा और भीतर दाखिल हुए। अंदर के नजारे को देखकर लोग बुरी तरह से दंग रह गए। भीतर गंगादीन लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा था और वह तड़प रहे थे। आनन-फानन में परिवार वाले इलाज के लिए पूर्व प्रधान को उठाकर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सैनी कोतवाली के प्रभारी तेज बहादुर सिंह का कहना है कि अभी तक परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। हालांकि पुलिस जांच पड़ताल के तहत परिवार के लोगों और आसपास रहने वाले ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है पुलिस ने पूर्व प्रधान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।