भाजपा के झंडे ने करा दी मारपीट और हो गया यह हाल
सूचना मिलने पर भाजपा प्रत्याशी एवं मौजूदा एमएलए मौके पर पहुंच गए।
गोरखपुर। सदर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार थमने के बाद भाजपा का झंडा लगाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की बेरहमी के साथ पिटाई कर दी गई। सूचना मिलने पर भाजपा प्रत्याशी एवं मौजूदा एमएलए मौके पर पहुंच गए। इलाके में बने तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।
दरअसल सदर विधानसभा क्षेत्र के आजाद नगर चौराहे के पास रहने वाला रामचंद्र निषाद मंगलवार की शाम चुनाव प्रचार थमने के बाद अपने घर पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा रहा था। देर रात उसके मकान पर बीजेपी का झंडा लगा देख पड़ोस में रहने वाले राम सिंहासन यादव ने रामचंद्र को अपने पास बुलाया। लेकिन उस समय रामचंद्र निषाद अपने घर पर नहीं था। इत्तफाक से राम सिंहासन यादव को रामचंद्र निषाद का बेटा रंजीत मिल गया। बस फिर क्या था मकान पर बीजेपी का झंडा लगाने से गुस्साए राम सिंहासन यादव ने रंजीत की पिटाई कर दी। शोर-शराबे को सुनकर मौके पर जमा हुए लोगों ने हस्तक्षेप करते हुए बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। मारपीट की खबर फैलते ही रामचंद्र निषाद पक्ष के लोग इकट्ठा होने लगे और थाने पर पहुंच गए। उधर जब इस मामले की सूचना मौजूदा एमएलए एवं बीजेपी प्रत्याशी विपिन सिंह को मिली तो वह भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। एमएलए ने थानेदार नरेंद्र सिंह से फोन पर बात की और कार्यवाही किए जाने की मांग की। इंस्पेक्टर खोराबार नरेंद्र सिंह का कहना है कि घटना के संबंध में तहरीर मिली है। मामले को लेकर बने तनाव के चलते मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।