किसानों के बंद को मिला बसपा का साथ-मायावती ने किया समर्थन

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट करते हुए किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन को अपना समर्थन दिए जाने का ऐलान किया है

Update: 2021-09-26 06:41 GMT

लखनऊ। नए कृषि कानूनों के विरोध में राजधानी में पिछले तकरीबन 10 महीनों से आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा 27 सितंबर के भारत बंद को अब बसपा का भी साथ मिल गया है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट करते हुए किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन को अपना समर्थन दिए जाने का ऐलान किया है।

रविवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की ओर से अपने ट्विटर हैंडल पर किए गये ट्वीट के माध्यम से उन्होंने कहा है कि केंद्र द्वारा जल्दबाजी में बनाए गए तीन नये कृषि कानूनों से किसान असहमत और दुखी है। देश के किसान इनकी वापसी की मांग को लेकर लगभग 10 महीने से पूरे देश और विशेष रूप से दिल्ली के आसपास के राज्यों में आंदोलनरत हैं। बसपा 27 सितम्बर को किसानों के भारत बंद के शांतिपूर्ण आयोजन को समर्थन करती है। इसके साथ ही बसपा सुप्रीमों ने केन्द्र सरकार से पुनः अपील किया है कि किसान समाज के प्रति उचित सहानुभूति एवं संवेदनशीलता दिखाते हुए तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस कर ले तथा आगे किसानों के उचित सलाह, मशिवरा और इनकी सहमति से नया कानून लाए, ताकि इस समस्या का समाधान हो। कहाकि श्किसान खुश और खुशहाल तो देश खुश और खुशहाल।



Tags:    

Similar News