ससुर को देखने आए इलेक्ट्रिशियन की पीट-पीटकर हत्या

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस अब हत्यारोपी की तलाश में जुट गई है।;

Update: 2021-09-23 11:52 GMT

मेरठ। किसी बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती ससुर को देखने के लिए गाजियाबाद से आए इलेक्ट्रीशियन की इंटरलॉकिंग टाइल्स से पीट-पीटकर बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई है। अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतक की पत्नी ने पति के सहकर्मी पर हत्या का शक जताते थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस अब हत्यारोपी की तलाश में जुट गई है।

महानगर के थाना गंगानगर के रक्षापुरम क्षेत्र में बुधवार की देर रात जब फैंटम पुलिसकर्मी शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गस्त करते हुए घूम रहे थे तो रक्षापुरम में उन्हें लहूलुहान हालत में एक युवक पड़ा हुआ मिला। पुलिस उसे तुरंत ही उठाकर नजदीकी अस्पताल अपसनोवा में लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल करने के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक के पास पुलिस को उसकी बाइक पड़ी मिली, जिसके रजिस्ट्रेशन के आधार पर पुलिस ने छानबीन करते हुए मृतक की पहचान की। पुलिस ने घटनास्थल पर ही खून से सनी हुई कई इंटरलॉकिंग टाइल बरामद की है। मृतक की बाइक का टायर भी खून से सना हुआ था। मृतक की पहचान गाजियाबाद निवासी गुड्डू के रूप में हुई है। वह जनपद मेरठ के थाना इंचोली क्षेत्र के इंचोली गांव मसूरी का मूल निवासी था और गाजियाबाद के बेहटा हाजीपुर में रहकर इलेक्ट्रीशियन व प्लंबर का काम कर रहा था। मृतक गुड्डू के ससुर देवी सिंह बीमारी के चलते रक्षापुरम स्थित अपसनोवा अस्पताल में भर्ती है। गुड्डू की पत्नी सपना ने पुलिस को बताया है कि बुधवार की देर रात उसके पति ससुर को देखने के लिए अस्पताल में आए थे।

Tags:    

Similar News