लखनऊ तक पहुंची केमिकलयुक्त राख डालने की गूंज- जांच को आई टीम

ठेकेदार की ओर से सिंचाई विभाग की भूमि पर डाली गई केमिकल युक्त काली राख का मामला राजधानी लखनऊ तक पहुंच गया है

Update: 2022-07-31 08:58 GMT

मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र की गंग नहर पटरी पर ठेकेदार की ओर से सिंचाई विभाग की भूमि पर डाली गई केमिकल युक्त काली राख का मामला राजधानी लखनऊ तक पहुंच गया है। काली राख में झुलसकर एक व्यक्ति की मौत हो जाने तथा 2 लोगों के अभी तक जिंदगी पाने के लिए मौत से किए जा रहे संघर्ष के मामले के संबंध में राजधानी से एक टीम जांच के लिए मुजफ्फरनगर पहुंच गई है।

रविवार को भोपा थाना क्षेत्र के जौली इलाके में गंग नहर पटरी पर ठेकेदार द्वारा सिंचाई विभाग की भूमि पर डाली गई केमिकल युक्त काली राख में चाचा और भतीजे के फंसकर झुलस जाने तथा एक अन्य के राख में झुलस कर मौत हो जाने के मामले की गूंज लखनऊ तक पहुंचने के बाद इस मामले की जांच के लिए एक टीम राजधानी से मुजफ्फरनगर पहुंची है। जिला मुख्यालय पहुंची टीम ने मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुए इलाके में डेरा डाल दिया है। राजधानी लखनऊ से आई टीम इस बात की जांच कर रही है कि सिंचाई विभाग की भूमि पर किसकी अनुमति से ठेकेदार द्वारा मौत के सामान के रूप में केमिकल युक्त काली राख डाली गई है।

उल्लेखनीय है कि भोपा थाना क्षेत्र के गांव नंगला बुजुर्ग के पास जौली गंगनहर पटरी पर सिंचाई विभाग की जमीन पर ठेकेदार द्वारा कारखानों से निकलने वाली केमिकल युक्त काली राख डलवाकर वहां पर बड़े-बड़े ढेर लगवा दिए गए हैं। केमिकल युक्त राख से जहां पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है वही राख में धंसकर अक्सर ग्रामीण झुलस जाते हैं।

Tags:    

Similar News