गठबंधन की हार से मचा हाहाकार-पुलिस पर पथराव हवाई फायरिंग
चुनाव की मतगणना में जनपद की तीन में से 2 सीटों पर मिली हार से गठबंधन कार्यकर्ताओं में हाहाकार मच गया
बागपत। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव की मतगणना में जनपद की तीन में से 2 सीटों पर मिली हार से गठबंधन कार्यकर्ताओं में हाहाकार मच गया। गठबंधन कार्यकर्ताओं ने मतगणना में धांधली किये जाने का आरोप लगाते हुए सड़क पर उतरकर हंगामा करना शुरू कर दिया। इसी बीच गाली गलौज करते हुए कार्यकर्ताओं की ओर से पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया गया। मामले को थामने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग कर कार्यकर्ताओं को दूर तक दौड़ाया। इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। हंगामे और पथराव की चपेट में आकर कुछ कार्यकर्ता घायल भी हो गए हैं।
बृहस्पतिवार को सवेरे जब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हुई तो शाम के समय ही टेंट लगाकर मतगणना स्थल के बाहर अपना डेरा जमाकर बैठ गए रालोद कार्यकर्ताओं ने जनपद की 2 सीटों पर पार्टी की हार होते हुए देखकर मतगणना में बेईमानी करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर मतगणना स्थल के समीप जबरदस्त हंगामा करना शुरू कर दिया। गाली गलौज करते हुए आपे से बाहर हुए रालोद कार्यकर्ताओं की ओर से जमकर तोड़फोड़ की गई। मामले को शांत करने आई पुलिस के ऊपर भी उत्तेजित लोगों द्वारा पथराव किया गया। बाद में मामला बढ़ता हुआ देख पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन स्वयं पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और पथराव की चपेट में आकर घायल हुए युवक को गाड़ी से अस्पताल भिजवाया।
एसपी ने रालोद कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया। बाद में एसपी और रालोद के पदाधिकारियों की आपस में बातचीत भी हुई। उल्लेखनीय है कि बड़ौत विधानसभा सीट पर हुए कांटे के मुकाबले मैं भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल मलिक चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी रालोद प्रत्याशी जय वीर सिंह तोमर को पराजित किया है। रालोद का गढ कही जाने वाली छपरौली विधानसभा सीट पर पार्टी अपनी विजय पताका लहराने में सफल रही है। यहां पर रालोद के डॉक्टर अजय कुमार ने भाजपा के सहेंद्र सिंह को हराकर जीत का डंका बजाया है। जाट बाहुल्य छपरौली विधानसभा सीट पर किसान आंदोलन का विरोध साफ नजर आया। दूसरी ओर रालोद के हमीद को परास्त कर बागपत विधानसभा सीट पर योगेश धामा जीत हासिल करने में सफल रहे हैं।