आवारा गोवंशों के हमले से बचने को तालाब में कूदे किसान की मौत

जंगल में खेत की रखवाली कर रहे किसान पर आवारा घूमने वाले गोवंश ने हमला बोल दिया

Update: 2021-09-30 13:38 GMT

औरैया। जंगल में खेत की रखवाली कर रहे किसान पर आवारा घूमने वाले गोवंश ने हमला बोल दिया। खूंकार हुए गोवंश के हमले से बचने के लिए किसान ने तालाब में छलांग लगा दी। पानी में तैर नहीं पाने की वजह से उसकी तालाब में डूब कर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से किसान के शव को तालाब से बाहर निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

बृहस्पतिवार को बेला थाना क्षेत्र के बरह देवी गांव निवासी किसान रामकिशोर जंगल में अपने खेतों की फसल को आवारा गोवंश से बचाने के लिए रखवाली करने गया था। खेत में घुस रहे आवारा गोवंश को जब रामकिशोर ने डंडे के सहारे रोकने की कोशिश की तो खूंखार हुए गोवंश ने किसान के ऊपर हमला बोल दिया। गोवंश के हमले से बचने के लिए रामकिशोर ने पास में ही स्थित तालाब के भीतर छलांग लगा दी। लेकिन पानी में तैर नहीं पाने की वजह से उसकी तालाब में डूबकर ही मौत हो गई। आसपास के अन्य ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से किसान के शव को तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गोवंश के हमले से बचने के लिए तालाब में कूदे किसान की मौत की जानकारी पर अधिकारियों ने भी घटना स्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया है। राजस्व अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिलाया है। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।



Tags:    

Similar News