दुष्कर्मी को मिली फांसी की सजा- शासन ने खाकी को दिया इनाम

दुष्कर्मी व हत्यारे को फांसी के तख्ते तक पहुंचाने के लिए प्रभावी पैरवी करने वाली पुलिस टीम को शासन ने पुरस्कृत किया है।

Update: 2021-03-27 13:37 GMT

लखनऊ। दुष्कर्मी व हत्यारे को फांसी के तख्ते तक पहुंचाने के लिए प्रभावी पैरवी करने वाली पुलिस टीम को शासन ने पुरस्कृत किया है। शासन द्वारा आजमगढ़ पुलिस को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में कुख्यात अपराधियों को प्रभावी पैरवी कर अधिकतम सजा दिलाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपद आजमगढ़ के थाना मुबारकपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की गई है। ज्ञातव्य है कि आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में विगत 24 नवम्बर 2019 को आरोपी ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं, आरोपी ने गृह स्वामी की पत्नी तथा बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। इस मामले में आजमगढ़ पुलिस ने प्रभावी पैरवी की। इसके चलते दोषी को फांसी की सजा हुई है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस सराहनीय कार्य को अंजाम देने वाली जनपद आजमगढ़ की पुलिस टीम व अभियोजन टीम को उत्साहवर्धन हेतु प्रदेश सरकार की ओर से एक लाख रूपये का इनाम देने की घोषणा की है।




 



 



Tags:    

Similar News