लेखपाल के विरुद्ध गबन का मुकदमा

जिले में आई बाढ़ के दौरान पीड़ितों के मदद के लिए आए धन का हल्का लेखपाल गिरजेश यादव ने गबन कर लिया।;

Update: 2021-05-12 08:34 GMT
लेखपाल के विरुद्ध गबन का मुकदमा
  • whatsapp icon

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के धनघटा तहसील में कार्यरत एवं लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष गिरजेश यादव के विरुद्ध पांच लाख रूपये सरकारी धन के गबन के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा बुधवार को धनघटा थाने में एसडीएम धनघटा योगेश्वर सिंह ने दर्ज कराया है।

एसडीएम धनघटा योगेश्वर सिंह ने बताया कि वर्ष 2020 में जिले में आई बाढ़ के दौरान पीड़ितों के मदद के लिए आए धन का हल्का लेखपाल गिरजेश यादव ने गबन कर लिया। आरोपी लेखपाल तहसील धनघटा के लेखपाल संघ का अध्यक्ष भी है। सरकारी धन के गबन में संलिप्त होने की जांच में पुष्टि के बाद मुकदमा दर्ज कराया गया है। तहरीर के आधार पर धनघटा पुलिस ने आरोपी हलका लेखपाल के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेखपाल गिरजेश यादव हलका नंबर 40 व 42 तहसील धनघटा द्वारा बाढ़ राहत धनराशि के वितरण में अनियमितता एवं गबन के मामले में पुलिस ने उक्त लेखपाल के खिलाफ धारा 409 भादवि का मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। उपजिलाधिकारी धनघटा ने बताया कि उक्त लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही आगे भी जांच कराई जाएगी और इसमें जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वार्ता

Tags:    

Similar News