मेले में दबंगों ने की तोड़फोड़ -झूला और मौत का कुआं तोड़ा

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लगे ऐतिहासिक मेले में पहुंचे दबंगों ने झूले और मौत के कुएं में तोड़फोड़ करते हुए अपना तांडव मचाया

Update: 2021-11-18 07:24 GMT

अमरोहा। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लगे ऐतिहासिक मेले में पहुंचे दबंगों ने झूले और मौत के कुएं में तोड़फोड़ करते हुए अपना तांडव मचाया। विरोध किए जाने पर दबंगों ने झूला और मौत का कुआं कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की। मेले में की गई मारपीट और इस तोड़फोड़ के चलते लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना पर दौड़ी पुलिस मामले की छानबीन कर मौके से वापस लौट गई। बताया जा रहा है कि तोड़फोड़ करने वाले लोग मुफ्त में मनोरंजन की डिमांड कर रहे थे। मना किए जाने पर दबंगों ने बवाल शुरू कर दिया।

जनपद के गंगा तिगरी धाम में प्राचीन काल से ही कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ऐतिहासिक गंगा स्नान मेला लगता हुआ चला आ रहा है। बताया जा रहा है कि गंगा तिगरी धाम मेले में पूजा अर्चना स्नान के लिए अभी तक तकरीबन 15 लाख से ऊपर श्रद्धालु आ चुके हैं। हजारों बीघा जमीन में गंगा घाट और मेला लगा हुआ है। बुधवार की देर रात मेले में पहुंचे लोग वहां मौजूद खेल तमाशा के जरिए अपना मनोरंजन कर रहे थे, इसी दौरान कुछ दबंग युवक झूले और मौत के कुएं पर पर पहुंच गए और मुफ्त में भीतर जाकर मनोरंजन करने का दबाव बनाने लग।े वहां पर काम कर रहे कर्मचारियों ने जब दबंगों को मुफ्त में भीतर प्रवेश नहीं किया तो उन्होंने झूले और मौत के कुएं की लाइटें बंद कर दी और अंधेरा उत्पन्न कर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान दहशत बैठाने के लिए दबंगों की ओर से फायरिंग भी की गई। लाखों आदमियों के मेले में अचानक तोड़फोड़ मारपीट और फायरिंग हो जाने से लोगों में भगदड़ मच गई। काफी देर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने पुलिस की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए मेले में इस तरह की मारपीट और तोडफोड की घटना पर नाराजगी जताते हुए पुलिस की लापरवाही बताई। पुलिस अब दबंगों की तलाश करने की बात कह रही है।



Tags:    

Similar News