श्री राम मंदिर के लिए ताला बना रहे कारीगर की हुई मौत

अलीगढ़ में अयोध्या के श्री राम मंदिर के लिए देश का सबसे बड़ा ताला बना रहे कारीगर का देर रात निधन हो गया है।

Update: 2023-12-13 06:35 GMT

अलीगढ़। ताला नगरी के रूप में देशभर में विख्यात अलीगढ़ में अयोध्या के श्री राम मंदिर के लिए देश का सबसे बड़ा ताला बना रहे कारीगर का देर रात निधन हो गया है। 400 किलोग्राम वजन के ताले को कारीगर मंदिर उद्घाटन से पहले प्रबंधन को सौंपने वाले थे।

अयोध्या के श्री राम मंदिर के लिए देश का सबसे बड़ा तालाब बना रहे अलीगढ़ के कारीगर सत्य प्रकाश शर्मा का दिल का दौरा पढ़ने से निधन हो गया है। श्री राम मंदिर के लिए 400 किलोग्राम वजन का 10 फीट लंबा और 4 फीट चौडा ताला बना रहे कारीगर इस ताले को श्री राम मंदिर के उद्घाटन से पहले मंदिर प्रबंधन को सौंपने वाले थे। कई महीनो से सत्य प्रकाश शर्मा अपनी पत्नी और परिवार के साथ इस ताले को अंतिम रूप देने में जुटे हुए थे। वह श्री राम मंदिर के लिए बनाए गए 400 किलो वजन के ताले को इसी महीने अयोध्या के लिए रवाना करने वाले थे।  

सत्य प्रकाश शर्मा के निधन की जानकारी मिलते ही उनके परिचित एवं अन्य लोग भारी संख्या में कारीगर के नौरंगाबाद स्थित आवास पर पहुंच रहे हैं। श्री राम मंदिर के लिए देश का सबसे बड़ा ताला बनाने का ऐलान करने वाले अलीगढ़ के कारीगर सत्य प्रकाश शर्मा देश भर में चर्चाओं में आ गए थे। श्री राम मंदिर के लिए ताला बना रहे सत्य प्रकाश शर्मा को केंद्र सरकार की ओर से इसी साल की 17 सितंबर को राजधानी दिल्ली में हुए कार्यक्रम में बुलाया गया था, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पत्नी रुक्मणी के साथ मुलाकात की थी।

Tags:    

Similar News